26 C
Lucknow
Thursday, March 20, 2025

आवास विकास कॉलोनी में गंदगी और मच्छरों का आतंक, नगर पालिका बेखबर

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। आवास विकास कॉलोनी में कई महीनों से गंदगी का अंबार लगा हुआ है, लेकिन नगर पालिका ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। सरकारी प्लांट में गोबर जमा होने के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। कॉलोनी में सडक़ों से लेकर चेंबर तक ओवरफ्लो हो रहे हैं, और पंपिंग सेट खराब होने के कारण बरसात के पानी से गलियां जलमग्न हो जाती हैं। नगर पालिका द्वारा पानी निकालने के बाद उसे नालों में छोड़ दिया जाता है, जो गंभीर बीमारियों का कारण बन रहा है।
स्थानीय निवासी बताते हैं कि सरकारी प्लांट के पास छोटे बच्चे खेलते हैं और मच्छरों के काटने से बीमार हो जाते हैं। बच्चों के पार्क के पास जमा गोबर और गंदा पानी मच्छरों के पनपने का मुख्य कारण बन रहा है, जिससे बुखार और डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
मच्छरों का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि पूरे जिले में डेंगू और अन्य संक्रामक बीमारियों का प्रकोप फैल रहा है। इसके बावजूद, नगर पालिका की ओर से न तो नालों में दवाई छिडक़ी जा रही है और न ही कूड़ा उठाया जा रहा है। स्थानीय सभासद और अधिकारी भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे आवास विकास कॉलोनी बीमारियों का हॉटस्पॉट बनने की ओर अग्रसर है।
स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका से मांग की है कि जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और मच्छरों से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article