फर्रुखाबाद: नगर की पाश की पाश कालोनी आवास विकास के सेक्टर 1 में सेंट जेवियर स्कूल के पास से जाने वाली सड़क इन दोनों आम जन मानस के लिए के लिए मुसीबत का करण बनी हुई है। यहां पर टूटी पुलिया और रोड (road and broken) के कार जो की लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भरे गंदे पानी से होकर स्कूल जाने बच्चों के बीमार होने की संभावना बनी हुई है।व इसी रास्ते से गुजरते हैं कई लोग इस नाली में गिर चुके हैं ।
एक वर्ष बीत जाने के बाद भी आवास विकास के सभासद आंखों पर पट्टी बांधे बैठे हैं।जनता का कहना है चुनाव आते ही घर-घर जाने लगते हैं वोट मांगने के लिए मगर इस बार चुनाव में कुछ अलग अंदाज का सभासद चुना जाए जो की जल से लेकर बिजली सड़क सब समस्याएं सुन सके इस समय नगर पालिका को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है 1
वर्ष बाद चुनाव भी होना है मगर जनता का अभी तक निस्तारण नहीं हो पा रहा है 2027 में चुनाव में अलग अंदाज में अपना अध्यक्ष चुनेगी जनता ईमानदार और साफ सुथरा शहर को चाहिए एक अच्छा अध्यक्ष आवास विकास में पालिका के बने हुए कई पार्क और रोड सफेद हाथी साबित हो रही है कई जगह तो नगर पालिका की लापरवाही से गंदगी भी फैली हुई है मगर सफाई कर्मचारी नहीं सफाई सही करते हैं ।