लखनऊ शुक्रवार को बड़ा राजनीतिक और सामाजिक घटनाक्रम हुआ। समाजवादी पार्टी की नेत्री सुमैया राणा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं विधानसभा के बाहर पहुंचीं और जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं के हाथों में “I Love मोहम्मद” लिखी तख्तियां थीं और वे नारेबाजी करते हुए सरकार की नीतियों का विरोध कर रही थीं।
सुमैया राणा ने इस मौके पर कहा – “कानपुर की घटना को लेकर हम लगातार विरोध कर रहे हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार और पुलिस बार-बार केवल एक ही समुदाय को निशाना बना रही है। सरकार को इस पक्षपातपूर्ण रवैये पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।”
महिलाओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार कार्रवाई करते समय निष्पक्ष नहीं है और एक ही वर्ग को टारगेट कर रही है। जैसे-जैसे भीड़ बढ़ी, विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम कर दिए गए। अंततः पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को काबू में लिया और उन्हें इको गार्डन भेजा। इस घटनाक्रम ने राजधानी की सियासत को और गरमा दिया है।






