अयोध्या: नेपाल और तिब्बत (China-Tibet) को जोड़ने वाली हिलसा सीमा पर यूपी के Ayodhya जिले के आठ निवासी फंसे हुए हैं, जो नेपाल में मौजूदा हालात के कारण नेपाल में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। अयोध्या के गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अयोध्या के आठ निवासियों को सुरक्षित भारत वापस लाने का अनुरोध किया है। ये सभी कैलाश पर्वत के दर्शन के लिए चीन गए थे।
गोसाईगंज विधायक ने आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे पत्र में लिखा है कि अयोध्या जिले के निवासी सुशील राजपाल, रमाकांत यादव, मदन जायसवाल, शैलेंद्र अग्रहरि, विकास गुप्ता, अभय विक्रम सिंह, चमन सिंह और अनूप सिंह चीन स्थित कैलाश पर्वत के दर्शन के लिए गए थे। चीन से लौटते समय इन सभी को हिलसा बॉर्डर पर रोक लिया गया है।