31.3 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हकीदत के साथ निकाला गया 12 रबी उल अव्वल का जुलूस

Must read

प्रतिबंध होने के बावजूद भी जमकर बजाए गए कानफोड़ू डीजे, थिरकते नजर आए लोग

गोंडा: जनपद में 12 रवि उल अव्वल (Rabi-ul-Awwal) को ईद उल मिलादुन्नबी (eid ul miladunnabi) शांति पूर्ण ढंग से मनाते हुए गोंडा शहर समेत मनकापुर, तरबगंज, करनैलगंज तथा मसकनवा बाजार में पुलिस की व्यवस्था की बीच कड़ी निगरानी में जुलूस निकालते हुए कर्बला होकर शहर से लेकर गांव तक भ्रमण किया। हकीदत के साथ निकले जुलूस में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में काफी भीड़ मिली तथा लोग पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश की खुशी में जोरदार नारे लगाते हुए ढोल नगाड़े, डी जे व ताजिया के साथ खुशी मनाते नजर आए।

मौके पर जुलूस के मार्ग पर जगह-जगह लंगर और सबील की व्यवस्था की गई थी। वहीं मौलाना का मानना था कि आज से 1500 वे यौमे 12 रबी उल अव्वल के अवसर पर पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश हुई थी।जिसकी खुशी में जुलूस निकाला जा रहा है।और इस दौरान हम लोग देश में शांति और अमन की दुआ करते हुए खुदा से हकीदत के साथ गुजारिश कर रहे हैं। मौके पर पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जयसवाल ने पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी के साथ स्वयं जनपद मुख्यालय पर कमान संभालते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए पल-पल की अपडेट लेते रहे।

तथा जनपद के करनैलगंज, तरबगंज में भी जुलूस के दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। वहीं मनकापुर संवाद सूत्र के अनुसार मनकापुर में पुलिस क्षेत्राधिकारी उदित नारायण पालीवाल के साथ प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक छपिया में प्रभारी निरीक्षक राम समूज प्रभाकर तथा खोड़ारे में प्रबोध कुमार ने कड़ी निगरानी के साथ व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच जुलूस के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लग रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article