फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी (SP) के जिला अध्यक्ष Chandrapal Singh Yadav के मौधौपुर निवास पर आयोजित सभा में युवजन सभा के जिला अध्यक्ष शिवम यादव द्वारा कायमगंज विधान सभा के ग्राम मुरहटी निवासी मुवनेश कुमार उर्फ रिंकू फौजी को कायमगंज विधानसभा युवजन सभा अध्यक्ष घोषित किया गया।
इसी अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व एवं पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर कायमगंज निवासी अवधेश राजपूत, पूरनलाल राजपूत, रामवीर सिंह दिवाकर, वीरेंद्र सिंह एवं आंशिक कुमार ने लगभग २० वर्ष से जुड़े रहे भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
नव-शामिल सदस्यों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए वे स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे थे। पिछड़े वर्ग के बड़े-बड़े नेताओं के होने के बावजूद भाजपा पिछड़ों को नौकरी, शिक्षा व रोजगार में उचित अधिकार दिलाने में असफल रही है। उन्होंने संकल्प लिया कि वर्ष 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने पार्टी में शामिल सभी साथियों का फूलमालाओं से स्वागत किया और उन्हें पूरा सम्मान एवं सहयोग देने का आश्वासन दिया। यह जानकारी सपा प्रवक्ता विवेक यादव ने दी।