यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। शहर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ शीतला माता मंदिर,बढ़पुर में उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी द्वारा संचालित आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के होमियोपैथिक विभाग द्वारा आम जनमानस को उनके घर के ही समीप बेहतर एवम सुविधाजनक चिकित्सा सुविधा देने के लिए , एक नि:शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन, राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन, नुनीहाई फर्रुखाबाद के तत्वाधान में किया गया।
इस कैंप में आज कुल 228 रोगियों का चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने चिकित्सीय परीक्षण कर उन्हे होमियोपैथिक परामर्श के साथ साथ दवाइयों का वितरण किया। इस मौके पर चिकित्साधिकारी डॉक्टर सिंह ने सभी रोगियों एवम उनके परिजनो को नियमित योग को अपनी दिनचर्या में आवश्यक रूप से शामिल करने पर जोर दिया।
साथ ही व्यक्तिगत एवम अपने आस पास की साफ सफाई रखने की सलाह दी, क्योंकि स्वच्छता ही स्वास्थ्य की कुंजी होती है। इस मौके पर डॉक्टर सिंह के साथ फार्मासिस्ट श्री तरुण कुमार ने सहयोग किया।