गोण्डा: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” (Every home tricolor) अभियान को सफल बनाने के लिए श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज (LBS Degree College) में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन और मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने संयुक्त रूप से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में कॉलेज के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स और स्काउट गाइड ने भाग लिया और हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान और देशभक्ति नारों के साथ नगर भ्रमण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान देश के गौरव और एकता का प्रतीक है, जबकि मुख्य विकास अधिकारी ने देश के प्रति निष्ठा और सम्मान व्यक्त करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के साथ हुआ। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।