नवाबगंज (गोण्डा): Nawabganj कस्बे निवासी एक युवक Ayodhya में ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। अयोध्या मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान युवक की मौत (died) हो गई है। कस्बे के कटी तिराहा स्टेशन रोड निवासी आकाश शर्मा (21)पुत्र ओमप्रकाश शर्मा रविवार की देर शाम करीब 8:30 बजे अपने दोस्तों के साथ अयोध्या गया था।
रात्री करीब 12 बजे मोहल्ले के एक युवक के मोबाइल पर सूचना मिली की अयोध्या के कांशीराम कालोनी के आगे स्थित रेलवे ट्रैक पर आकाश ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। सूचना के बाद घर परिवार में कोहराम मचा है। थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि घटना के बारे में सूचना मिली है।
मृतक के चाचा गोपाल ने बताया कि रविवार की देर शाम कटी तिराहा निवासी रोहित पुत्र सुक्खू अपने बहनोई के साथ आकाश को बुलाकर ले गया था।
इनसेट :- आकाश नवाबगंज में अपनी बुआ मुशरफा के पास रहता था। मृतक के माता-पिता की मौत करीब 06 साल पहले हो चुकी है। मृतक के छोटे भाई विवेक की मृत्यु भी 03 साल पहले बीमारी से हो गई थी। सबसे छोटा भाई विशाल और बहन नंदनी (15)अयोध्या के सहादतगंज में अपने ननिहाल में रहते हैं। मृतक भाई बहनों में सबसे बड़ा था।