फर्रुखाबाद: जिला कांग्रेस कमेटी (Congress district committee) की बैठक (meetings) शकुंतला देवी जी जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय नगला दीना फतेहगढ़ में हुई। बैठक में ब्लॉक व मंडल कमेटियों की समीक्षा की गई ।
इस दौरान आगामी कार्यक्रमों एवं 15 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई ।जिला अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को पार्टी को मजबूत करने के दिशा निर्देश दिए। बैठक में श्रीमती अर्चना राठौर नि.वर्तमान प्रदेश सचिव,वसीउर्रहमान उपाध्यक्ष, वरुण त्रिपाठी प्रवक्ता,आसिफ भाई जिला महासचिव,गौरव जौहरी महा सचिव,राजेश कुमार राव महा सचिव, डाल चंद्र कठेरिया महा सचिव, धर्मेंद्र शाक्य नवाब गंज ब्लॉक अध्यक्ष,हिलाल शफीकी प्रदेश सचिव सोशल मीडिया,मनोज कुमार जिला सचिव सोशल मीडिया,शंकर सिंह ,अंकित पाठक,यामीन,सत्यम, आदि मौजूद रहे ।