मेरठ: यूपी के Meerut से खबर आ रही है कि, यहां के गंगानगर के अम्हेड़ा गांव में एक पति (husband) ने बड़ी बेरहमी से अपनी पत्नी (wife) को मौत के घाट उतार दिया। जालिम पति ने चाकू और ब्लेड से अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ चाकू और ब्लेड से हमला करता रहा जब तक उसकी अंतिम सांस नहीं निकल गई। इस्रफ़ इतना ही नहीं हत्यारे पत्नी ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद पुलिस को फोन कर इस वारदात को खबर दी। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
जानकरी के मुताबिक, गंगानगर के अम्हेड़ा गांव में रविशंंकर नाम का पति अपनी पत्नी सपना को लेकर घर की पहली मंजिल में ले गया और कमरा बंद करते ही गले में चाकू से हमला कर दिया। आरोपी सिर्फ इतने पर ही नहीं रुका बल्कि उसने अपनी पत्नी पर चाकू और ब्लेड से ताबड़तोड़ हमला करता रहा। रविशंकर तब तक नहीं रुका, जब तक सपना ने अपनी अंतिम सांसें नहीं चली गई।
आरोपी पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार कर खुद पुलिस को फोन किया और कहा कि मैंने पत्नी की हत्या कर दी है और आकर उसकी लाश उठा लो। ये खबर सुनते ही पुलिस के होश उड़ गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। लेकिन कुछ देर तक हत्यारे ने दरवाजा नहीं खोला। जैसे ही आरोपी ने दरवाजा खोला और पुलिस कमरे के अंदर पहुंची तो नजारा देख दंग रह गई। कमरे की दीवार और फर्श में खून के छीटे नजर आए। वहीं ‘कातिल’ पति के कपड़े खून से सने हुए थे। पुलिस ने आरोपी पति को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने लाकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल पति द्वारा पत्नी को मौत के घाट उतारे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।