29.7 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

सोलर प्लेट चोरी के दो शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई

Must read

राजेपुर: थाना क्षेत्र में वर्ष 2022 में हुई सोलर प्लेट (solar plates) चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों (criminals) के खिलाफ गैंगस्टर (Gangster) एक्ट के तहत शिकंजा कसा है। थाना राजेपुर के प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि गैंग लीडर अर्पित शाक्य पुत्र राजकिशोर शाक्य निवासी बबरापुर, थाना गुरसहायगंज, जनपद कन्नौज (वर्तमान पता: टिलिया बीबीगंज, थाना मऊदरवाजा, फर्रुखाबाद) और उसके साथी नितिन यादव पुत्र सुशील कुमार यादव निवासी बदिया, थाना मऊदरवाजा, फर्रुखाबाद के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि उक्त दोनों अभियुक्तों ने 26 नवम्बर 2022 को जमापुर गांव से सोलर प्लेट चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इनके विरुद्ध थाना मऊदरवाजा और थाना अल्लाहगंज में पूर्व से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई कानून व्यवस्था को मजबूत करने और क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के मनोबल को तोड़ने के उद्देश्य से की गई है। गैंगस्टर एक्ट की इस कठोर कार्रवाई से इलाके में अपराधियों में हड़कंप है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article