– 70 हजार सुरक्षाकर्मी, 29 हजार CCTV कैमरे और 395 ड्रोन से होगी निगरानी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र महाकुंभ जैसी व्यापक सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है। राज्य सरकार और पुलिस विभाग ने इस बार यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
यात्रा मार्गों पर करीब 70 हजार पुलिस और पीएसी जवान तैनात किए जाएंगे, जो कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने का कार्य करेंगे।
CCTV और ड्रोन से हाईटेक निगरानी,
29,454 CCTV कैमरे,
395 निगरानी ड्रोन
इन हाईटेक उपकरणों के जरिए यात्रा मार्ग, प्रमुख पड़ाव, शिविर और संवेदनशील स्थानों की 24×7 निगरानी की जाएगी। कंट्रोल रूम से इन सभी पर रीयल-टाइम मॉनिटरिंग होगी।
सहायता और आपात सुविधा केंद्रों की व्यवस्था,
1,222 पुलिस सहायता केंद्र और कंट्रोल रूम,
1,845 जल सेवा केंद्र,
829 चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं।
इन व्यवस्थाओं के जरिए श्रद्धालुओं को पेयजल, प्राथमिक उपचार, आपात मदद और अन्य सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
डीजीपी राजीव कृष्ण ने साफ निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्गों पर महिला कांवड़ियों के साथ अभद्रता या दुर्व्यवहार पर त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जा रही है।
प्रदेश के संवेदनशील जिलों और शहरों में अलर्ट मोड पर निगरानी होगी। धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर जैसे कठोर कानूनों के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभागों को संयुक्त रूप से जिम्मेदार बनाया गया है।