33.8 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

बीड़ी लेने गए साधु की झोली पर दुकानदार की बुरी नीयत, ₹30,000 नकद और दस्तावेज हुए गायब

Must read

फर्रुखाबाद (शमशाबाद): शमशाबाद थाना (PS Shamshabad) क्षेत्र के ग्राम ढाई घाट निवासी साधु (sadhu) प्रेम दास की झोली से ₹30,000 नगद और महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब (documents missing) हो गए। उन्होंने झोली परचून की एक दुकान पर भूलवश छोड़ दी थी, जहां दुकानदार ने उसे लौटाने से इनकार कर दिया।

प्रेम दास के अनुसार, वह बीड़ी लेने कल्लू नामक दुकानदार की दुकान पर गए थे। बीड़ी का भुगतान करने के बाद उन्होंने झोली वहीं रख दी और भूल से चले गए। कुछ देर बाद वापस लौटने पर जब

उन्होंने दुकानदार से झोली मांगी, तो दुकानदार ने कहा, “यहां कोई झोली नहीं है।” साधु की झोली में ₹30,000 की नगदी के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य जरूरी कागजात भी थे। पीड़ित ने शमशाबाद थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शमशाबाद पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article