एसपी आलोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में छापेमारी तेज, गुंडों में खलवली
यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद।जिले में अपराध और माफियाओं पर लगाम कसने के लिए फर्रुखाबाद पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। माफिया अनुपम दुबे का भाई, अनुराग दुबे उर्फ डब्बन, जो कि लंबे समय से फरार चल रहा है, उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) आलोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में इस महत्वपूर्ण निर्णय को लिया गया, जिसके तहत फर्रुखाबाद पुलिस की टीम ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तेजी से अभियान शुरू कर दिया है।
अनुराग दुबे पर आरोप है कि उसने पुलिस को जबरन बंदी बनाने का प्रयास किया और इस दौरान अत्यधिक बल का अनुचित उपयोग किया। इस मामले में उसके खिलाफ गंभीर आरोप में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। अनुराग, जो कि माफिया अनुपम दुबे का भाई है, पुलिस की गिरफ्त से लंबे समय से बच रहा है, लेकिन अब एसपी आलोक प्रियदर्शी की सख्ती के चलते उसकी तलाश में तेजी आई है।
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए जनता से अनुरोध किया है कि वे इस अपराधी के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले ऐसे तत्वों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इनामी राशि की घोषणा से स्पष्ट है कि पुलिस अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है।
यह इनाम तब ही दिया जाएगा जब अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ाया जाएगा, चाहे वह जीवित पकड़ा जाए या फिर मुठभेड़ में मारा जाए। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने अपने कड़े निर्देशों के तहत जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए इस कदम को उठाया है, जिससे जिले में अपराधियों के बीच भय का माहौल पैदा हो सके।