14 C
Lucknow
Friday, January 30, 2026

सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने किया मेधावियों का सम्मान, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला प्रोत्साहन

Must read

नवाबगंज क्षेत्र के सोना जानकीपुर में हुआ सामूहिक सम्मान समारोह

फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा नवाबगंज क्षेत्र के गांव सोना जानकीपुर में एक गरिमामय सामूहिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस आयोजन की अगुवाई सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहित यादव ने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव रहे, जिन्होंने मेधावी छात्रों को पुरस्कार व माल्यार्पण कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी शिक्षा और प्रतिभा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है तथा ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को आगे लाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

कार्यक्रम का संचालन समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अखिल कठेरिया, फ्रंटल संगठन प्रभारी रामपाल सिंह यादव, चन्द्र प्रताप सिंह यादव, शीलू, तथा जिला सचिव विजेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर हाल ही में अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।

समारोह की जानकारी सपा प्रवक्ता विवेक यादव ने दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के मेधावियों को मंच प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। समाजवादी पार्टी हमेशा ऐसे छात्रों का सम्मान करती रही है, जो विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article