यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय ने आज रामकृष्ण महाविद्यालय, रानूखेड़ा, कमालगंज, फर्रूखाबाद में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन और क्रांतिकारी अमर शहीदों की फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने मंत्री का बुके और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
महोत्सव के दौरान मंत्री ने फर्रूखाबाद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने परिजनों को माल्यार्पण, शॉल ओढ़ाकर, और मिठाई भेंट कर उनका मान बढ़ाया। इसके बाद संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसने माहौल को और भी देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
अपने संबोधन में मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने काकोरी कांड पर प्रकाश डालते हुए कहा, “देश को आजाद कराने के लिए जिन शहीदों ने अपनी शहादत दी, आज पूरा देश उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है। 09 अगस्त का दिन वह ऐतिहासिक दिन है, जब क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी थी।” उन्होंने यह भी कहा कि पूरे प्रदेश के हर जिले में शहीदों के सम्मान में मेले लगाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के पश्चात, मंत्री ने रानूखेड़ा ग्राम पंचायत के अमृतसरोवर पर वृक्षारोपण किया, जो पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस कार्यक्रम में अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, भोजपुर विधायक नागेन्द्र राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।