31 C
Lucknow
Monday, September 16, 2024

संयुक्त किसान मोर्चा के तहत किसानों का प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आंदोलन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश किसान सभा एवं एनडीपीएफ के संयुक्त तत्वावधान में किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व का0 बलबीर सिंह, का0 सुनील कटियार एवं का0 योगेन्द्र यादव ने किया।
किसानों ने कारपोरेट हटाओ, देश बचाओ! के नारे के साथ प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने कर्ज माफी, पूंजीपतियों से कर्ज वसूली, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के तहत सी-2 फार्मूले के अनुसार फसल की लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी, कृषि लागत को घटाने, पेट्रोल-डीजल को करमुक्त करने, जबरन भूमि अधिग्रहण को रोकने और भूमि का उचित मुआवजा सुनिश्चित करने की मांग की।
इसके अलावा, किसानों ने सूखा-बाढ़ से हुए नुकसान का सही आकलन कर उचित मुआवजा देने, विकलांग, वृद्धावस्था, और विधवा पेंशन की राशि 10,000 प्रति माह करने, उत्तर प्रदेश में स्मार्ट/प्री-पेड मीटर न लगाने और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की मांग की। किसानों ने आवारा पशुओं की रोकथाम और फसल नुकसान पर मुआवजा देने, जनता पर टैक्स कम कर कॉरपोरेट टैक्स बढ़ाने और मनरेगा में 200 कार्य दिवसों के साथ बजट की राशि बढ़ाने की भी मांग उठाई।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से का0 बलबीर सिंह, सुनील कुमार कटियार, योगेन्द्र यादव, मदनलाल वर्मा, जगदीश चन्द्र, संतोष कुमार, श्रीमती विमला, पूजा, राधा, भूरी देवी, मदनलाल, रमेश सिंह यादव, बालकराम, और रामकुमार आदि शामिल थे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article