यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के ग्राम बनारसीपुर निवासी देव सिंह यादव पुत्र सिकदार सिंह यादव ने अमृतपुर में तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया कि उनकी पालतू गाय दरवाजे पर बांधी थी। सुबह आवारा सांडो के हमले से गाय खूंटा तोडक़र भाग गई। पड़ोसी सत्यराम पुत्र लालाराम, शिवराम पुत्र लालाराम ने गाय पर हमला कर दिया। लाठी मार कर उसका पैर तोड़ दिया और बल्लभ से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जब हम मौके पर पहुंचे तो वह लोग गालियां देने लगे और देख लेने की धमकी दी। बीते कई वर्ष पहले यादव और पाल समुदाय के बीच जमीनी विवाद हुआ था। जिसको लेकर आपस में रंजिश चल रही है। इसी रंजिश को लेकर पालतू गाय पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया गया। पशुपालक ने थाना अमृतपुर में तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया और कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई। जब इसकी जानकारी गौ रक्षक दल को हुई तो वह लोग आक्रोर्षित हो गए और उन्होंने नाराजगी जाहिर की। सूचना मिलने के बाद मवेशी अस्पताल के डॉक्टर मौके पर पहुंचे और घायल गाय का इलाज शुरू कर दिया। ऐसे में पुलिस को चाहिए कि वह पुराने जमीनी विवाद को देखते हुए गाय पर किए गए हमले को लापरवाही की दृष्टि से कतई न देखें और इस मामले को गंभीरता से सुलझाने का प्रयास करें। जिससे आगे अन्य कोई विवाद जन्म ना ले सके।