बदायूं | जिले में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सहसवान कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बाइक सवार तीन बदमाशों ने गन पॉइंट पर सर्राफा व्यापारी से साढ़े तीन लाख रुपये नगद, दो किलो चांदी और 20 ग्राम सोना लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद व्यापारियों में रोष है।
सर्राफा व्यापारी चंदन महेश्वरी अपनी दुकान बंद कर 10 साल के बेटे के साथ घर लौट रहे थे। जैसे ही वह कब्रिस्तान के पास पहुंचे, तभी तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने तमंचा तानकर व्यापारी को धमकाया और लाखों की नकदी व जेवरात लूट लिए। व्यापारी के विरोध करने पर बदमाश उसे गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी बदायूं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कई जगह छापेमारी की, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
इस वारदात के बाद नगर के व्यापारियों में गुस्सा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि यदि जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।
एक दिन पहले ही कस्बा स्थित पुलिस चौकी के पास अज्ञात चोरों ने ढाई सौ केवीए के ट्रांसफार्मर से बिजली का तेल और कीमती सामान चोरी कर लिया था।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।