24 C
Lucknow
Tuesday, October 28, 2025

जलालपुर पुलिस चौकी में मारपीट का वीडियो वायरल, भैंस चोरी की शिकायत करने पहुंचे युवक पर हमला

Must read

अलीगढ़। रोरावर थाना क्षेत्र की जलालपुर पुलिस चौकी में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग एक युवक को लात-घूंसों और चप्पलों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित भैंस चोरी की शिकायत दर्ज कराने चौकी पहुंचा था, जहां दूसरे पक्ष ने उस पर हमला कर दिया।

घटना चौकी परिसर के अंदर हुई, लेकिन पुलिसकर्मी बीच-बचाव करने में नाकाम दिखे। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर युवक पर लगातार हमले कर रहे हैं, लेकिन कोई प्रभावी हस्तक्षेप नहीं किया गया।

मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। रोरावर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

2024 से अब तक अलीगढ़ में सार्वजनिक स्थानों पर मारपीट के 135 मामले दर्ज हो चुके हैं।
भैंस चोरी की घटनाओं में 25% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जलालपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में बीते छह महीनों में चोरी की 17 शिकायतें दर्ज हुई हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article