30 C
Lucknow
Tuesday, April 22, 2025

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल अंगुलिमाल गुफा के पास जंगली जानवर का आतंक

Must read

श्रावस्ती और बलरामपुर के गांवों में दहशत, ग्रामीण रातभर जागने को मजबूर

श्रावस्ती | अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल अंगुलिमाल गुफा के पास जंगली जानवर की दहशत से ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है। श्रावस्ती और बलरामपुर जिले के कई गांवों में इस जानवर के हमले की आशंका के कारण लोग रातभर जागकर हांका लगाने को मजबूर हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, प्रभावित गांवों में जोगिया कलां, गंगापुर बाकी, कांदभारी, नेतुआ, महतो पुरवा, चक्र भंडार, राजगढ़ गुलरिहा, बगहा और हुसैनजोत शामिल हैं। इन गांवों में ग्रामीणों ने पूरी रात टॉर्च और लाठी-डंडों के साथ पहरा दिया और शोर मचाकर जानवर को भगाने का प्रयास किया।

ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई है। वन दरोगा विवेक खुद मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ हाथ गोला दागकर हांका लगाने में जुटे हैं। प्रशासन की ओर से वन विभाग की टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जानवर को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

लगातार बढ़ रही दहशत को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस जानवर को पकड़ा जाए, ताकि गांवों में डर का माहौल खत्म हो और लोग चैन से रह सकें।

श्रावस्ती के अंगुलिमाल गुफा क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि वन विभाग ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो हालात और बिगड़ सकते हैं। फिलहाल, वन विभाग और स्थानीय प्रशासन मिलकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article