प्रतापगढ़। जिले में बाइक चोरी की वारदातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 11 चोरों के गिरोह (bike gang) को गिरफ्तार किया है। कोतवाली देहात पुलिस ने बढ़नी मोड़ इलाके से इन आरोपियों को पकड़ा, जिनके पास से चोरी की 9 बाइक बरामद की गई हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपी मुख्य रूप से चौराहों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों से दिनदहाड़े बाइक चोरी किया करते थे। पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह चोरी की गाड़ियों के फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें अन्य जिलों में बेच देता था।
कोतवाली देहात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बढ़नी मोड़ पर कुछ संदिग्ध लोग चोरी की बाइक के साथ मौजूद हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और 11 आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अब तक कई बाइक चोरी करने की बात कबूली है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह शातिर गैंग लंबे समय से जिले में सक्रिय था और अब इनकी गिरफ्तारी से बाइक चोरी की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि चोरी की अन्य बाइकों की बरामदगी के लिए जांच जारी है।
बाइक चोरी से परेशान लोग अब ले सकते हैं राहत की सांस, पुलिस कर रही है आगे की कार्रवाई।