शाहजहांपुर। प्राइमरी स्कूल जलालपुर में फ्री मेडिकल कैम्प लगाया गया जिसमें वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड अस्पताल की डाक्टरों की टीम द्वारा पेट के 65 मरीज,नेत्र रोग के 180 मरीज, नाक, कान, गला, के 43 मरीज, स्त्री एवं प्रसूति रोग के 27 मरीज, शुगर और ब्लड प्रेशर के 97 मरीज, दन्त रोग के 38 मरीज, हड्डी रोग के 84 मरीज, छाती एवं श्वांस के 59 मरीज, एवं सामान्य वीमारी के लगभग 200 से ऊपर मरीज़ डॉक्टरों द्वारा उपचार हेतु देखे गए और सभी मरीज़ो दवाई, पर्चा,शुगर ब्लड प्रेशर की जांच मुफ्त कि गई,पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा।
कैम्प में उपस्थित लोग सैय्यद अज़हर उस्मान, सैय्यद रफत अली, सिराजुद्दीन, उस्मान, फहद अली, ललित मोहन पाण्डेय, गनी उस्मान लकी अली, शहजाद रसूल, महेश मौर्य, मोहसिन, जैन,शादान, लकी अली एवं सैकड़ों की संख्या क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहीं कैम्प अजहर उसमान के नेत्रत्व मे लगाया गया था।