24.7 C
Lucknow
Thursday, February 6, 2025

फुटबॉल मैदान पर हुए ड्रोन हमले में 10 लोगों की मौत

Must read

बोगोटा। दक्षिण-पश्चिम कोलंबिया के काउका विभाग में एक फुटबॉल मैदान (Football Field) पर मंगलवार रात हुए ड्रोन हमले (Drone Attack) में एक नाबालिग सहित 10 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी सैन्य अधिकारियों ने बुधवार को दी।

काउका में आर्मी स्पेसिफिक कमांड के प्रमुख जनरल फेडेरिको मेजिया के अनुसार, यह हमला अर्गेलिया शहर के एल प्लैटेडो जिले में कोलंबिया विद्रोही समूह के निष्क्रिय हो चुके क्रांतिकारी सशस्त्र बलों के असंतुष्टों द्वारा किया गया।

उन्होंने स्थानीय मीडिया से कहा कि मैदान (Football Field) पर हमले से पहले, जहां बच्चे खेल रहे थे, विस्फोटकों से लैस ड्रोन द्वारा सेना पर 13 हमले हुए।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को स्थानीय समयानुसार रात लगभग 9:00 बजे, फुटबॉल मैदान के पश्चिमी हिस्से में एक घर से भेजे गए आखिरी ड्रोन द्वारा मैदान (Football Field) पर एक विस्फोटक उपकरण गिराया गया, जिससे अज्ञात संख्या में लोग प्रभावित हुए और नाबालिग की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या हुई। जनरल मेजिया ने कहा कि ये हमले गुरिल्ला विरोधी सैन्य अभियानों के जवाब में किए गए हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article