यूथ इंडिया संवाददाता
जहानगंज। शनिवार रात थाना क्षेत्र के गांव युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
थाना जहानगंज की चौकी राजपूताना क्षेत्र के गांव मीरपुर निवासी कृष्ण यादव पुत्र शैलेंद्र यादव उम्र 21 वर्ष ने जूनियर विद्यालय के पास खड़े नीम के पेड़ से स्टाल से फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, सुबह 6 बजे चचेरे भाई सुनील व मुकेश खेतों की तरफ जा रहे थे जैसे ही उन्होंने कृष्ण को नीम के पेड़ से लटका देखा तो चिल्लाने लगे मौके पर भीड़ जमा हो गई, आनंन फ़ानन में सूचना चौकी प्रभारी आंछेलाल पाल को दी गई तो उन्होंने मौके पर पहुंच शव को फंदे से उतरवाया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक के दो बड़े भाई राजीव व सुरजीत है और मां का नाम कृष्णा देवी है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।