41 C
Lucknow
Saturday, April 26, 2025

युवा राष्ट्र की प्रगति और सफलता की नींव: मोदी

Must read

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को राष्ट्र की प्रगति एवं सफलता की नींव बताते हुए कहा है कि इनके राष्ट्र निर्माण में सक्रिय रूप से भाग लेने से राष्ट्र तेजी से विकास करता है तथा वैश्विक मंच पर अपनी पहचान स्थापित करता है।

श्री मोदी ने शनिवार को यहां वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रोजगार मेले को संबोधित किया तथा विभिन्न सरकारी विभागों एवं संगठनों में नवनियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन युवाओं के लिए नई जिम्मेदारियों की शुरुआत हुई है जिनमें देश के आर्थिक ढांचे को मजबूत करना, आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना, आधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण में योगदान देना तथा श्रमिकों के जीवन में परिवर्तनकारी बदलाव लाना शामिल है। उन्होंने कहा कि जिस ईमानदारी से ये युवा अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे, उसका सकारात्मक प्रभाव भारत के विकसित राष्ट्र बनने की यात्रा पर पड़ेगा।

श्री मोदी ने जोर देकर कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति एवं सफलता की नींव उसके युवा होते हैं, जब युवा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं, तो राष्ट्र तेजी से विकास करता है तथा वैश्विक मंच पर अपनी पहचान स्थापित करता है। उन्होंने कहा, “ भारत के युवा अपनी कड़ी मेहनत और नवाचार के माध्यम से दुनिया के सामने अपनी अपार क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि सरकार हर कदम पर यह सुनिश्चित कर रही है कि देश के युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ते रहें। उन्होंने बताया कि स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी पहल युवाओं के लिए नए अवसर पैदा कर रही हैं। इन अभियानों के माध्यम से सरकार भारत के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक खुला मंच प्रदान कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन प्रयासों के परिणामस्वरूप, इस दशक में भारत के युवाओं ने देश को प्रौद्योगिकी, डेटा और नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर पहुंचा दिया है। उन्होंने यूपीआई, ओएनडीसी और जीईएम (गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस) जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि इनके जरिये युवा डिजिटल अर्थव्यवस्था में परिवर्तनकारी बदलावों का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत अब वास्तविक समय के डिजिटल लेनदेन में दुनिया का नेतृत्व करता है और इस उपलब्धि का एक बड़ा हिस्सा युवाओं को दिया जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा, “इस बजट में घोषित विनिर्माण मिशन का उद्देश्य ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देना और भारत के युवाओं को वैश्विक स्तर पर मानकीकृत उत्पाद बनाने के अवसर प्रदान करना है। यह पहल न केवल देश भर में लाखों एमएसएमई और छोटे उद्यमियों का समर्थन करेगी, बल्कि देश भर में रोजगार के नए अवसर भी खोलेगी”। उन्होंने कहा कि यह भारत के युवाओं के लिए अवसरों का एक अभूतपूर्व समय है।

श्री मोदी ने कहा कि मुंबई जल्द ही विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) 2025 की मेजबानी करेगा। इस आयोजन के केन्द्र में युवा हैं और यह शिखर सम्मेलन मीडिया, गेमिंग और मनोरंजन के नवाचार के क्षेत्र में उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अभूतपूर्व अवसर प्रदान करता है। उन्होंने हाल ही में घोषित सिविल सेवा परीक्षा के नतीजों का हवाला देते हुए कहा ,“ भारत की बेटियाँ आगे बढ़ रही हैं, जहाँ शीर्ष दो स्थान महिलाओं ने हासिल किए हैं और शीर्ष पाँच में से तीन महिलाएँ हैं।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article