15 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हाईवे जाम, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या आरोप

Must read

एसडीएम क्षेत्राधिकारी ने परिजनों से बातचीत कर समझाया थाना अध्यक्ष राजेपुर को जांच सौंपी

अमृतपुर (फर्रुखाबाद): थाना अमृतपुर (Police Station Amritpur) क्षेत्र के ग्राम गुडेरा निवासी उम्र लगभग 17 वर्षीय अंजेश राजपूत पुत्र राकेश की 22 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन रिपोर्ट न आने से परिजन असंतुष्ट नजर आए। बुधवार को मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ युवकों पर साजिशन हत्या (murder) करने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की।

आक्रोशित परिजनों ने फर्रुखाबाद–बदायूं मार्ग पर मृतक का शव रखकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकार अमृतपुर संजय वर्मा, उप जिलाधिकारी अमृतपुर संजय कुमार सिंह व थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया।

मृतक की मां संगीता ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के ही चार युवकों ने उनके बेटे की हत्या की है। आरोप है कि जब परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई तो पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और जबरन अंतिम संस्कार कराने का दबाव बनाया। बताया गया कि मृतक अंजेश अपने परिवार में सबसे बड़ा था। उसके एक बहन कीमती और पांच भाई—मोनू, रविदत्त, शिवदत्त और लक्ष्य हैं। अंजेश की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

वहीं क्षेत्राधिकार अमृतपुर संजय वर्मा ने बताया कि परिजनों से लगातार संवाद किया जा रहा है। मामले की जांच थाना अध्यक्ष राजेपुर को सौंपी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस प्रशासन परिजनों के संपर्क में है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article