17 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

युवा व्यापार मंडल ने खाद्य अधिकारी व उनकी टीम का फूंका पुतला, तबादले की मांग

Must read

फर्रुखाबाद: युवा व्यापार मंडल (Youth Business Association) के बैनर नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव के नेतृत्व में टाउन हॉल तिहारे पर फूड विभाग के चीफ अधिकारी की भ्रष्टाचारी कार्यप्राणी से नाराज़ व्यापारियों धरना प्रदर्शन करके धरना प्रदर्शन करके भ्रष्ट अधिकारी (corrupt officials) का पुतला फूंक दिया। इस मौके पर कहा गया कि खाद्य विभाग के अधिकारी वह टीम की मिली भगत से व्यापारियों की दुकानों से खाद सैंपल लिए जाते हैं और भ्रष्टाचार कर मोटी रकम सरकार के खाते में जाने वाली रकम को भ्रष्टाचार कर खाद्य विभाग की टीम अपनी जेब में रख सरकार के साथ भी भ्रष्टाचार कर रहे है।

चीफ अधिकारी के नेतृत्व में काम करने वाली टीम व्यापारियों को लूटने का कार्य कर रही है किसी भी सैंपल को जांच के लिए नहीं भेजती है। प्रत्येक सैंपल पर भारी रकम ली जाती है। खाद विभाग की टीम में सूरज बाथम जो की प्राइवेट कार्यकर्ता है उसे व्यापारियों से लेनदेन का कार्य सौंपा गया है। जिससे व्यापारियों में सूरज बाथम के प्रति भी काफी आक्रोश व्याप्त है ।युवा व्यापार मंडल की ओर से जिलाधिकारी को भेजे गए ज्ञापन में भ्रष्टाचार करने बाली चीफ के नेतृत्व में कार्य करने वाली टीम को जिले से बाहर का रास्ता भेजने की मांग की गयी।

नगर अध्यक्ष इसके साथ ही सूरज बाथम को भी हटाये जाने की मांग की गई।जिससे भ्रष्टाचार पर विराम लग सके यदि एक सप्ताह के अंदर सूरज बाथम व पूरी टीम को फर्रुखाबाद से नहीं हटाया गया तो व्यापार मंडल मजबूरन आंदोलन धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन। प्रशासन की होगी।

इस दौरान नगर महामंत्री रोहन कश्यप गोपाल सिंह कश्यप माजिद अली सोहन शुक्ला शान मोहम्मद अजीम खान करीम खान मोनू मिश्रा राजेंद्र सिंह चौहान अशोक यादव गोविंद बाथम गोविंद दीक्षित अनुज बाथम विशाल दीक्षित तारिक अली, हिमांशु ,एहसान अली मुनव्वर अली सोनू गुप्ता हिमांशु गुप्ता आर्यन गोस्वामी अंजू सुल्तानी करण बाथम, शेरू आदि लोग मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article