– ब्राह्मण समाज का सम्मान बढ़ाने के लिए अधिकारियों की सर्वाधिक तैनाती- सदर विधानसभा में सर्वाधिक सम्मान- डीएम, सीडीओ, एसडीएम,समेत 14 थानों में 6 पर ब्राह्मण तैनात- राजस्व क्षेत्रों में भी मिली अहम भागीदारी
फर्रुखाबाद(उपकार मणि ‘ उपकार ‘)। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपरा काशी फर्रुखाबाद में ब्राह्मण समाज के सम्मान को बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रमुख अधिकारियों की अब तक तैनाती की है। योगी सरकार द्वारा की गई इस तैनाती से ब्राह्मण समाज के योगदान को मान्यता मिल रही है और उनके कार्यों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।वहीं न्यायिक क्षेत्र में भी प्रमुख पदों पर ब्राह्मण समाज का नेतृत्व है । जिले के प्रमुख प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारियों को महत्वपूर्ण तैनातियों से नवाजा गया है, जिनमें जनपद के प्रमुख जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी,मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा,अपर जिला जज शैली राय,अपर जिला जज अभिनित्यम उपाध्याय,अपर जिला जज संदीप तिवारी,अपर जिला जज रितिका त्यागी,सिविल जज सीनियर डिवीजन प्रीति माला चतुर्वेदी,जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी,उप जिलाधिकारी सदर रजनीकांत पांडे,सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय,तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडेनायब तहसीलदार मोनिका तिवारी,सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय,मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी घनश्याम शुक्ला,प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अभिचल पांडे,असलहा बाबू संजय मिश्रा,खंड विकास अधिकारी त्रिलोक चंद शर्मा,शहर कोतवाल राजीव पांडे,मोहम्मदाबाद कोतवाल विनोद शुक्ला,महिला थाना अध्यक्ष पूनम अवस्थी,थाना अध्यक्ष अमृतपुर मीनेश पचौरी,नवाबगंज थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी,कमालगंज थाना अध्यक्ष अनुराग मिश्रा,रामनगरिया मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित इसके अलावा, ब्राह्मण समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों को भी महत्वपूर्ण तैनाती दी गई है।प्रमोद शुक्ला (पहाड़ा, खारबंदी और अंदर शहर) गौरव अग्निहोत्री (भोलेपुर)संजीव दुबे (अल्लाह नगर बढ़पुर)गौरव त्रवेदी (पपियापुर सातनपुर)अजीत द्विवेदी (कुटरा, पिंपरगांव)अविनाश मिश्रा (हुसैनगंज नौखंडा)इन तैनातियों से ब्राह्मण समाज को मान्यता मिलने के साथ ही प्रशासन में उनकी भूमिका को सुदृढ़ किया गया है। यह कदम समाज की सामाजिक और प्रशासनिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।