फर्रुखाबाद: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी श्री विश्वविद्यालय जेएनवी रोड फतेहगढ़ में संस्था के संस्थापक ब्रह्मा बाबा (Brahma Baba) की पुण्य स्मृति में विश्व शांति दिवस (World Peace Day) का आयोजन 25 जनवरी को होगा।
यह जानकारी देते हुए केंद्र संचालिका बीके सुमन ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चेयरमैन श्रीमती वत्सला अग्रवाल व पूर्व एम ए सी मनोज अग्रवाल होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कायमगंज मिथलेश अग्रवाल करेंगी।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा उन्होंने सभी जनों से समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आपसी एकता और विश्वास के लिए ज्ञान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा।


