बुलंदशहर। जिले के बुगरासी चौकी क्षेत्र के गांव बंसी में वैवाहिक विवाद के चलते पत्नी ने पति को जहरीला दूध पिलाकर जान से मारने की कोशिश की। पीड़ित युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद युवक के परिजनों ने पत्नी समेत ससुराल पक्ष के तीन लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक का अपनी पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी बीच ससुराल वालों ने युवक को बातचीत के बहाने बुलाया और रात के समय पत्नी ने उसे दूध में मिलाकर जहरीला पदार्थ दे दिया। दूध पीते ही युवक की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
युवक के परिजनों ने इस घटना को लेकर अपनी पुत्रवधु समेत ससुराल पक्ष के तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। परिजनों का कहना है कि पहले से ही पत्नी और उसके घरवाले युवक के खिलाफ साजिश रच रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।