दुर्ग। जिले के चिखली स्थित नारायण राइस मिल में अचानक आग लग गई, जिससे मिल में रखे हजारों क्विंटल धान जलकर राख हो गए। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं, लेकिन आग इतनी भीषण है कि अब तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
राइस मिल में लगी आग से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मिल में 10,000 क्विंटल से अधिक धान भंडारित था, जिसमें से बड़ी मात्रा में जलकर नष्ट हो गया।
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। आग फैलने से आसपास के इलाकों में भी धुएं का गुबार फैल गया है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी खामी की वजह से आग लगी होगी। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।