लखनऊ: जिंदगी का पता नहीं कब किस मोड़ पर उसका आखरी वक्त हो, ऐसा ही लखनऊ में देखने को मिला। कैसरबाग थाना क्षेत्र के फूलबाग शंकरपुरी कॉलोनी (Phoolbagh Shankarpuri Colony) का रहने वाला 7 वर्षीय फहद रविवार सुबह अपने दोस्तों के साथ घर से क्रिकेट (cricket) खेलने के लिए निकला, लेकिन उसके घरवालों को जरा भी अंदाजा नहीं था कि अब वह जिंदा नहीं लौटेगा। खेलने के दौरान सात वर्षीय फहद ट्रांसफार्मर (transformer) में आ रहे करंट में चिपक गया। उसे आनन फानन सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक, कैसरबाग थाना क्षेत्र के फूलबाग शंकरपुरी कॉलोनी में रहने वाला (7) फहद अपने कुछ दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था, इस दौरान गेंद ट्रांसफार्मर के पास चली गई, फहद ट्रांसफार्मर के पास गेंद लेने गया और गेंद उठाते समय वह ट्रांसफार्मर के संपर्क में आ गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और वहीं झुलसकर गिर गया। करंट की चपेट में आते ही फहद के दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया ऑर्डर आसपास के लोग व फहद के परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने फहद को तत्काल इलाज के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने फहद को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट गया और लोगों ने कहा कि ट्रांसफार्मर की जाली खुली थी, इस कारण हादसा हुआ जबकि, कई दफा लाइनमैन से इसकी शिकायत की गई थी। उसके बाद भी लापरवाही बरती गई, जिससे बच्चे की जान चली गई।