कमालगंज: थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गंगापार इलाके में एक किसान को खेत पर काम करने से मना करना भारी पड़ गया। गांव के दबंगों ने उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीट (beaten) डाला और 24 घंटे तक कमरे में बंद रखा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित विकास चंद्र पुत्र नामधारी, निवासी गांव गोपालपुर, ने थाना कमालगंज में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे वह खेत पर गया था, तभी गांव के ही श्रीराम गोपालपुर बृजकिशोर खुटिया शैलेन्द्र और अरविंद दोनों महमदगंज ने उसे काम करने के लिए दबाव बनाया। जब विकास ने मना किया, तो आरोपियों ने पहले गाली गलौज की और फिर उसे खेत से लगभग 100 मीटर दूर एक कमरे में ले जाकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा।
विकास के मुताबिक, उसे पूरे 24 घंटे तक उस कमरे में बंद रखा गया। इसके बाद उसके भाई सुरजीत व अन्य ग्रामीणों की मदद से उसे छुड़ाया गया।इस मामले में कमालगंज थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित के शारीरिक चोटों की पुष्टि मेडिकल परीक्षण के बाद की जाएगी।