25.9 C
Lucknow
Friday, September 5, 2025

तनख्वाह मांगने पर गाड़ी मालिक ने दिखाई दबंगई, तमंचा दिखाकर दी धमकी

Must read

मोहम्मदाबाद में युवक को कमरे में बंद कर की गई मारपीट, पीड़ित ने दी तहरीर

मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: कस्बे में गाड़ी चालक (car driver) द्वारा तीन माह की बकाया तनख्वाह मांगना महंगा (asked for salary) पड़ गया। गाड़ी मालिक और उसके साथी ने चालक को कमरे में बंद कर न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। शिवाजी नगर निवासी इलियास खान के पुत्र इवरार खान उर्फ लल्ला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका भाई इकरार खान कस्बे के रिषु गुप्ता की डिज़ायर गाड़ी चलाता है।

करीब तीन माह से वेतन बकाया है। जब इकरार पैसे मांगने गया तो रिषु गुप्ता ने राजीव नगर निवासी पंकज गुप्ता को बुला लिया। आरोप है कि दोनों ने इकरार को मां-बहन की गालियां देते हुए धमकाया और कहा कि “कटिल्ला, तेरी हिम्मत कैसे हुई पैसे मांगने की। तू मेरी बीवी की बदनामी करता है, तुझ पर हरिजन एक्ट लगवा दूंगा।”

इसके बाद पंकज गुप्ता ने इकरार को अपने कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा और तमंचा दिखाकर डराया-धमकाया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं और उन पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की निष्पक्ष जांच कर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article