कानपुर की एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई, 10 हजार रुपये की रिश्वत बरामद
इटावा: इटावा जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के वक्फ निरीक्षक (Waqf inspector) राम सुमेर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने कोठरी निर्माण की परमिशन के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।
जानकारी के अनुसार, कानपुर से आई एंटी करप्शन टीम ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विकास भवन की कैंटीन में निरीक्षक को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के समय रिश्वत की रकम भी बरामद की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले की जांच जारी है।