– मतदाता सूची में काटे गए वोट जोड़ दुबारा चुनाव कराने की उठाई मांग
– दिया जारी रिपोर्ट का हवाला,बोले एक विधायक के दबाव में हुआ खेल
लखनऊ।फर्रुखाबाद की राजनीति में लगातार हमलावर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीते लोकसभा चुनाव में एक विधायक के दबाव में प्रशाशन पर धांधली का आरोप लगा कर मतदाता सूची में काटे गए वोट जोड़ दुबारा चुनाव कराने की मांग कर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया,साथ ही भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद ने प्रशासन के “सर्टिफिकेट” से चुनाव जीता है, न कि वोटों से। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव अधिकारियों द्वारा धांधली की बात स्वीकार करने से सारी सच्चाई उजागर हो गई है।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर यह आरोप लगाया कि विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने की यह साजिश सिर्फ फर्रुखाबाद तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे हर क्षेत्र में खेला जा रहा है। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला और संवैधानिक अधिकारों के हनन की संज्ञा दी। अखिलेश यादव का कहना है कि भाजपा ने लोकतंत्र की जड़ों पर प्रहार करते हुए यह अपराध किया है।
अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस “असंवैधानिक कृत्य” को अंजाम दिया है, उन्हें तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए। साथ ही, फर्रुखाबाद की मतदाता सूची में कटे हुए नामों को फिर से जोड़ा जाना चाहिए ताकि प्रभावित लोगों को उनका संवैधानिक अधिकार वापस मिल सके।
इस मामले में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें यह दावा किया गया है कि गलत तरीके से वोटर सूची से नाम हटाए गए थे। यह कार्रवाई स्थानीय विधायक के दबाव में की गई थी, हालांकि उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भाजपा पर तीखा हमला करते हुए जनता से अपील की है कि “मतदाता कहें आज का, नहीं चाहिए भाजपा।”