नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जल्द ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। इस बीच महिला रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गईं हैं। दरअसल, पिछले कई दिनों से विनेश के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लग रही हैं और अब विनेश फोगाट ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की है। इस दौरान बजरंग पूनिया भी विनेश के साथ मौजूद रहे।
कांग्रेस ने एक्स पोस्ट के जरिये लोकसभा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ महिला रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की फोटो शेयर की है। जिसके बाद विनेश फोगाट के कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव चुनाव लड़ने की कयासबाजी तेज हो गयी है।
पेरिस ओलंपिक में अयोग्य करार दिये जाने के बाद विनेश (Vinesh Phogat) ने रेसलिंग से संन्यास ले लिया था। वहीं, भारत लौटने के बाद विनेश ने जींद, रोहतक, और शंभू बॉर्डर पर खाप पंचायतों और किसानों से मुलाकात की, जहां उन्हें खाप पंचायत द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इसी के साथ उनके राजनीति में कदम रखने की अटकलें लगायी जा रही हैं।