सीतापुर। विजयादशमी के पावन अवसर पर जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का भव्य पथ संचलन निकाला जा रहा था। माहौल में जयघोष और देशभक्ति के नारों की गूंज थी। सैकड़ों स्वयंसेवक अनुशासनबद्ध पंक्तियों में कदमताल कर रहे थे और स्थानीय लोग सड़कों के किनारे खड़े होकर इस दृश्य को देख गर्व महसूस कर रहे थे।
इसी बीच एक हृदयविदारक घटना ने पूरे कार्यक्रम को शोक में बदल दिया। पथ संचलन में ढोलक बजा रहे 24 वर्षीय अंकित सिंह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। शुरुआत में साथियों ने समझा कि शायद थकावट या गर्मी की वजह से वह गिर गए हैं, लेकिन जब उन्हें होश नहीं आया तो सभी घबरा गए।
मौके पर मौजूद स्वयंसेवकों ने उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद अंकित को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि प्रारंभिक लक्षण हार्ट अटैक की ओर इशारा कर रहे हैं, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह का खुलासा हो पाएगा।
इस घटना की खबर जैसे ही फैली, अंकित के घर में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्य बदहवास होकर अस्पताल पहुंचे और बेसुध हो गए। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण भी अस्पताल और उनके घर पर जुटने लगे। पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अंकित बेहद खुशमिजाज और ऊर्जावान युवक था। किसी को यह अंदाजा नहीं था कि इतना जवान लड़का अचानक इस तरह सबको छोड़कर चला जाएगा।
यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। कई नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने बड़े आयोजनों में मेडिकल टीम, एम्बुलेंस और जरूरी इंतज़ाम अनिवार्य करने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि अगर मौके पर तुरंत डॉक्टर और इमरजेंसी सुविधा मौजूद होती, तो शायद अंकित की जान बच सकती थी।
जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि आगे होने वाले ऐसे बड़े आयोजनों में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और आपातकालीन सुविधा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए।





