वाराणसी। चिरईगांव ब्लॉक के पंचराव गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल के छात्रों को भारी-भरकम खाद्यान्न की बोरियां ढोते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो ने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है।
वीडियो में दावा किया गया है कि विद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण छात्रों से यह श्रम करवाया जा रहा था। जैसे ही यह मामला उजागर हुआ, प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक छोटू राम को निलंबित कर दिया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषी पाए जाने वाले अन्य कर्मचारियों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। इस घटना से स्थानीय अभिभावकों में भारी आक्रोश है, और वे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।