यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में, स्थानीय राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय के सभागार में “बालिका जन्मोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस विशेष अवसर पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नवजात बेटियों और उनकी माताओं का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि बेटी का महत्व बेटा से कम नहीं है; बल्कि बेटी घर की शान होती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बेटियों का लालन-पालन बेटों की तरह किया जाना चाहिए।
सांसद ने कहा, हमें अपनी मानसिकता को बदलने की आवश्यकता है। बेटियों के महत्व को समझें और उन्हें सशक्त बनाएं। समाज के निर्माण में महिला शक्ति का योगदान अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर अस्पताल में नवजात बेटियों की माताओं को शाल उड़ाकर और पौधा देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, बेटियों के लिए बेबी किट और अन्य उपहार भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, विधायक भोजपुरी नागेंद्र सिंह राठौर, जिला अधिकारी डॉक्टर बीके सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद मिश्रा, सीएमओ डॉक्टर अवनीन्द्र कुमार, लोहिया अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर अशोक प्रियदर्शी, महिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर कैलाश दुलानी और अन्य स्टाफ सदस्यों की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।
इस मौके पर कन्याओं के परिजनों की भी बड़ी तादाद में भागीदारी रही। सभी को बेटियों के संरक्षण का संकल्प दिलवाया गया, जिससे समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित किया जा सके।
यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण पहल है, जो समाज में बेटियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए आयोजित किया गया।