यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के साथ काटे गए चालान, महिलाओं को भी दी गई सलाह
फर्रुखाबाद: शहर में यातायात व्यवस्था (transportation system) को दुरुस्त करने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित (ensure road safety) करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस (traffic police) द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle checking campaign) के तहत शनिवार को नगर के प्रमुख चौराहों पर सघन जांच की गई। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे गए, जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
अभियान का संचालन यातायात प्रभारी नरेंद्र कुमार की देखरेख में किया गया। आईटीआई चौराहा, कादरी गेट, लाल दरवाजा, भोलेपुर तिराहा, चौक, त्रिपोलिया, टाउन हाल तिराहा, जिला जेल चौराहा, छोटी जेल चौराहा, फतेहगंज चौराहा और पंचाल घाट जैसे प्रमुख स्थानों पर पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला।
इस दौरान महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने विशेष रूप से महिला वाहन चालकों को हेलमेट लगाने और नियमों के पालन की सलाह दी। वाहन चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट सवारों, चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट लगाए चालकों पर कार्रवाई की गई।
यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि, “नियमित रूप से ट्रैफिक नियमों का पालन न केवल आपकी सुरक्षा करता है, बल्कि शहर की यातायात व्यवस्था को भी सुचारू बनाए रखता है। जाम की समस्या से निजात पाने और दुर्घटनाओं से बचाव के लिए हर नागरिक को चाहिए कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए नियमों का पालन करें।”
ट्रैफिक पुलिस की इस सख्ती से एक ओर जहां अव्यवस्थित यातायात में कुछ हद तक सुधार देखने को मिला, वहीं लोगों में नियमों के प्रति जागरूकता भी बढ़ती नजर आई।