यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद, कमालगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहनपुर दिनारपुर के कोटेदार धर्मवीर सिंह पर ग्रामीणों ने ई-केवाईसी के नाम पर रुपए वसूलने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो के आधार पर जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूर्ति अधिकारी शरद चंद्र दुबे को जांच करने के लिए मोहनपुर भेजा।
पूर्ति अधिकारी शरद चंद्र दुबे ने मौके पर जाकर उपभोक्ताओं के बयान दर्ज किए। उपभोक्ताओं ने स्पष्ट रूप से बताया कि कोटेदार धर्मवीर सिंह ने उनसे ई-केवाईसी करने के लिए रुपए वसूले थे। इस रिपोर्ट को पूर्ति अधिकारी शरद चंद्र दुबे ने जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव को सौंप दिया।
जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहनपुर राशन डीलर की दुकान को निलंबित कर दिया और धर्मवीर सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है।
यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है और ग्रामीणों में कोटेदार की इस हरकत के खिलाफ आक्रोश है। जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और ग्रामीणों को उनके हक का राशन बिना किसी बाधा के मिलेगा।