यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। रोजी पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कर्नल अरुण मोई, डायरेक्टर, रोजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने छात्रों को अनुशासन और शिक्षा का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व है और इसे अपनाकर ही छात्र अपने लक्ष्यों तक पहुंच सकते हैं।
मुख्य अतिथि दीपक त्रिपाठी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के दौरान यदि छात्र अपने कैरियर पर ध्यान देंगे, तभी उन्हें सफलता प्राप्त होगी। उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के दौरान ही अपने कैरियर के प्रति ध्यान देना होगा, तभी वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम में विद्यालय के हेडबॉय नताशा सिंह, कैप्टन अस्मत दुबे, स्पोर्ट्स कैप्टन अंशुल दयाल और कर्नल अरुण शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी बच्चों को शपथ दिलाई गई और कार्यक्रम का संचालन दीपक त्रिपाठी ने किया।
कार्यक्रम के दौरान हेड गर्ल भावना कुमारी व अन्य छात्रों ने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया। कक्षा की मॉनिटर एवं छात्रों की विशेष योग्यता की प्रशंसा करते हुए उन्हें इस तरह के अंकेषण से छात्रों में नैतिक और नेतृत्व की भावना का विकास होता है।
इस अवसर पर श्री राजीव मोहन पांडे, डायरेक्टर, रोजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स और श्री अंकित तिवारी, एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर, रोजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स भी मौजूद रहे। प्रधानाचार्य श्री भव्यदीप ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में छात्रों को प्रेरणादायक बातें कहीं।