27 C
Lucknow
Friday, September 12, 2025

नेपाल में अशांति: सेना ने शांति की अपील की, राष्ट्रपति ने सभी पक्षों को वार्ता के लिए बुलाया

Must read

काठमांडू: Nepal में लगातार बढ़ती अशांति (Unrest) और हिंसा को देखते हुए हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। राजधानी समेत कई हिस्सों में बवाल और विरोध प्रदर्शनों के बीच नेपाली सेना ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। सेना ने कहा है कि देश की स्थिरता और सुरक्षा के लिए हिंसा छोड़कर संवाद का रास्ता अपनाना जरूरी है।

इस बीच नेपाल की राष्ट्रपति ने भी सभी राजनीतिक दलों और संबंधित पक्षों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है। राष्ट्रपति का कहना है कि वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास और आपसी सहमति बेहद जरूरी है।

राष्ट्रपति ने हिंसा को रोकने और देश को सामान्य स्थिति में लाने की अपील की। सेना ने चेतावनी दी है कि अगर हिंसा और तोड़फोड़ नहीं रुकी तो सख्त कदम उठाने पड़ सकते हैं। नेपाल में सोशल मीडिया बैन के बाद फैली अशांति से आम जनजीवन प्रभावित है और हालात को संभालने के लिए सरकार-प्रशासन लगातार कोशिश कर रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article