यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। गाली गलौज करने का उलाहना लेकर गए व्यक्तियों पर दूसरा पक्ष हमला करोगे और बात यहां तक बढ़ी की शिकायत करने के एवज में आरोपियों ने शिकायत करने वाले के घर में घुसकर घर वालों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दिखाए गए मुकदमे में पीडि़त विपिन कुमार ने कहा कि वह ऋषभ सिंह को साथ लेकर अपने पांचाल घाट स्थित घर वापस जा रहा था रास्ते में गंगाराम वाजपेई जागेश्वर बाजपेई रोहन शुक्ला गंगा राम पुत्र महेश्वर ने गाली गलौज किया मना करने पर मारपीट करने लगे इस बात की शिकायत लेकर पीडि़त उसकी बहन डाली बाजपेई के घर गया तो वहां पर लोगों ने उग्र होते हुए हमला कर दिया इन लोगों ने पेड़ के घर जाकर घर में घुसकर मारपीट की जिससे परिवार के सभी लोग घायल हो गए जिनमें ऋषभ नितिन विपिन अमित सिंह वीरेंद्र फौजी के नाम शामिल है घटना की तहरीर विपिन कुमार ने पुलिस को दी पुलिस ने शरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई ।तहरीर में डाली पर आरोप लगाया गया है कि वह चकला घर चलती है।