देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की परीक्षा 21 सितंबर को होने वाली है, लेकिन उससे पहले STF और देहरादून पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों – हाकम सिंह और प्रशांत गौड़ – को गिरफ्तार किया है, जो स्टूडेंट्स को परीक्षा पास कराने के नाम पर लाखों रुपए वसूल रहे थे।
आरोप है कि ये दोनों आरोपी उम्मीदवारों से 12 से 15 लाख रुपए की मोटी रकम मांग रहे थे। STF ने छापेमारी कर इन दोनों को पकड़ लिया और अब उनसे पूछताछ की जा रही है। परीक्षा से पहले इस खुलासे ने हड़कंप मचा दिया है।






