यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर /फर्रुखाबादl गंगा का जलस्तर अब चेतावनी बंद के नीचे पहुंच गया है लेकिन अभी भी गांव में पानी भरा हुआ है आज गंगा नदी में नरौरा बांध से 57541 क्यूसेक पानी छोड़ा गया तथा रामगंगा नदी में खो बैराज 3416 क्यूसेक, हरेली बैराज से 249 क्यूसेक रामनगर बैराज से 3108 क्यूसेक टोटल 6713 क्यूसेक पानी छोड़ा गया लेकिन गंगा का जलस्तर अब 15 सेंटीमीटर घटकर चेतावनी बिंदु से नीचे पहुंच गया लेकिन प्रशासन लगातार नजर बने हुए हैं।
डॉक्टर गौरव राजपूत अपनी टीम लेकर पूर्वी मंझा गांव में ट्रैक्टर व नाव पर सवार होकर पहुंचे बाढ़ पीडि़त गांव मंझा पूर्वी में पहुंचे मलेरिया की 15 जांच टाइफाइड 16 जांच की गई तथा 155 मरीजों की देखभाल कर दवादी गई डॉक्टर ने बताया कि इस समय खाज खुजली आदि के ज्यादा मरीज दवा लेने के लिए आए मौके डॉ गौरव राजपूत फार्मासिस्ट राकेश समेत ग्राम पंचायत सचिव अनिल कुमार शर्मा ग्राम प्रधान रमाकांत राजपूत मौके पर मौजूद रहे।