लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रेलवे के जरिए अवैध शराब की तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। जीआरपी चारबाग और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए गोमती नगर रेलवे स्टेशन से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 70,000 रुपये आंकी गई है।
कोच अटेंडेंट समेत तीन गिरफ्तार
इस कार्रवाई में पुलिस ने कोच अटेंडेंट अविनाश पाठक सहित नीरज और टुनटुन नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये लोग लंबे समय से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों और अन्य साधनों के जरिए अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे।
गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ चारबाग जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। अब पुलिस इनके सप्लाई नेटवर्क और पीछे खड़े बड़े गिरोह का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक जीआरपी और आरपीएफ को पहले से ही सूचना मिली थी कि ट्रेनों के जरिए शराब की खेप लाई जा रही है। इसके बाद गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान तीनों आरोपी पकड़ में आ गए और उनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब की बोतलें बरामद हुईं।
पुलिस का कहना है कि रेलवे नेटवर्क का इस्तेमाल कर अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह जांच की जा रही है कि शराब कहां से लाई जा रही थी और किन-किन जिलों में सप्लाई की जानी थी।
राजधानी में इस तरह से ट्रेनों के जरिए शराब तस्करी का मामला सामने आने के बाद जीआरपी और आरपीएफ की सतर्कता बढ़ा दी गई है। अधिकारी मान रहे हैं कि इसके पीछे एक संगठित गिरोह काम कर रहा है, जिसके तार कई जिलों तक जुड़े हो सकते हैं।
ट्रेनों से अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार – 70 हज़ार की शराब बरामद


